ABSSS
Akhil Bharatiya Samaj Sewa Sansthan
गोपाल भाई के साथ उपवास पर बैठे सैकड़ों ग्रामीण
' सन्नाटे का शोर हमारे पाठा में, खुले घूमते चोर-हमारे पाठा में '। बेहाल बुंदेलखंड और प्यासे पाठा के लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। चोरी, डकैती उर चौथ वसूली को अंजाम देंने वालों ने जब यहाँ जल संग्रहण व अन्य समाजसेवी कार्यों में जुटी संस्थाओं को भी निशाना बनाने लगे तो जनाक्रोश सडक पर आ गया। डाकू राजा खान की करतूतों के खिलाफ समाजसेवी गोपालभाई उपवास पर बैठे तो कई जनप्रतिनिधी के अलावा दर्जनों गांवो के लोग भी साथ आ गए।
डाउनलोड रिपोर्ट
दैनिक जागरण 10 अप्रैल, 2010