ABSSS
Akhil Bharatiya Samaj Sewa Sansthan
डाकू सुदेश पटेल ने मजदूरों को पीटा
पाठा में अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान द्वारा कराये जा रहे विकास कार्य एक बार फिर डाकुओं ने रोकने की कोशिश की। इस बार सुरेश पटेल उर्फ़ बलखाडीया ने आधा दर्जन साथियों के साथ पहुँचकर निर्माण कार्य के एवज में कमीशन माँगा, मजदूरों की पिटाई की और दो मोबाईल फ़ोन छीन ले गया। संस्थान ने इस घटना की जन करी पुलिस अधीक्षक और मारकुंडी थाना में दी।
ज्ञात हो की इससे पहले भी अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य स्थल पार दस्यु राजाखान ने धावा बोला था और मजदूरों की पिटाई कर मोबाइल फ़ोन लुट ले गया था।
डाउनलोड रिपोर्ट
अमर उजाला 08 जुलाई, 2010