ABSSS
Akhil Bharatiya Samaj Sewa Sansthan
धान की अच्छी पैदावार के लिए अपनाई 'श्रीपध्दति'
अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान के तत्वाधान में ग्राम पंचायत टिकरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहे कृषक प्रशिक्षण से प्रभावित होकर मनगवां और इटवां गावं के तमाम किसान धान की श्रीपध्दति को अपना कर फसल उगा रहे हैं। किसानों को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि उपज कैसे अधिक पाई जा सकती है। कृषि विशेषज्ञ आर एस यादव ने सरसों की अच्छी उपज के लिए खेत, बीज, का चुनाव, बुआई का समय, बीज की मात्रा, सिंचाई आदि के बारे में विस्तार से बताया।
डाउनलोड रिपोर्ट
हिन्दुस्तान 19 सितम्बर, 2010